Women's Asia Cup 2024 के Final का शेड्यूल बदला, इंडिया और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा खिताबी मैच
3 months ago | 31 Views
भारत और श्रीलंका के बीच वुमेंस एशिया कप टी20 2024 का फाइनल मुकाबला कल यानी रविवार 28 जुलाई को खेला जाना है। हालांकि, इस मुकाबले के शेड्यूल में थोड़ा बदलाव हुआ है। पहले ये मैच शाम को सात बजे शुरू होने वाला था, लेकिन अब ये अपने निर्धारित समय से कई घंटे पहले शुरू होगा। इस मैच को प्रीपोन करने के पीछे क्या मकसद था? इसके बारे में आप जान लीजिए।
टीम इंडिया ने बांग्लादेश और श्रीलंका ने पाकिस्तान को सेमीफाइनल में हराया और फाइनल का टिकट प्राप्त किया। दोनों सेमीफाइनल एक ही दिन हुए। उस समय तक फाइनल की टाइमिंग शाम को सात बजे थी, लेकिन अब इस फाइनल मैच की टाइमिंग में बदलाव हुआ है। मैच अब शाम सात बजे की बजाय दोपहर 3 बजे से खेला जाएगा। भारत में भी उस समय मैच शुरू होगा, क्योंकि दोनों देशों का टाइम एक ही है।
क्यों हुआ टाइमिंग में बदलाव
Women's Asia Cup final की टाइमिंग में बदलाव इसलिए करना पड़ा है, क्योंकि भारत और श्रीलंका की मेंस टीम के बीच दूसरा टी20 मैच उसी समय खेला जाएगा। ऐसे में दोनों मैच टकरा रहे थे और इससे निश्चित तौर पर ब्रॉडकास्टर्स को नुकसान होता। यही कारण है कि एशिया कप को एकाएक प्रीपोन करना पड़ा है, जो दांबुला में खेला जाएगा।
ब्रॉडकास्टर्स का मानना है कि द्विपक्षीय सीरीज की हाइप ज्यादा है और इस वजह से रेवेन्यू ज्यादा जेनरेट हो सकती है और व्यूज भी ज्यादा मिलेंगे। हालांकि, एशिया कप फाइनल और इंडिया वर्सेस श्रीलंका टी20 सीरीज के ब्रॉडकास्टर अलग हैं, लेकिन दोनों का उद्देश्य एक ही है कि ज्यादा से ज्यादा रेवेन्यू जेनरेट करना और ज्यादा से ज्यादा व्यूअरशिप हासिल करना। हालांकि, एशिया कप को पहले ही शेड्यूल किया गया था, लेकिन सीरीज इंडिया वर्सेस श्रीलंका ज्यादा अहम है।
#